टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

सेना ने 2 आतंकी किए ढेर, खतरनाक हथियार बरामद, ऑपरेशन जारी

जम्मू डेस्कः जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सोमवार सुबह भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों के अनुसार आतंकियों के पास बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। 2 AK-47 और 1 पिस्टल समेत आतंकियों के पास काफी हथियार थे।

इससे साफ है कि आतंकी घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में थे। पता चला है कि नौशेरा सेक्टर में यह एनकाउंटर अभी चल रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हैं।

इससे पहले 2 सितंबर को भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हुआ था।

Related Articles

Back to top button