ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को फिर से हुई पुरानी इंजरी, एशेज से बाहर, वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेट टीम पर चोट का सितम कहर ढा रहा है. अब उसकी तेज गेंदबाज ताएला व्लैमिनिक (Tayla Vlaeminck) चोटिल हो गई हैं. इंजरी के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज से तो हटना ही पड़ा है. इसके साथ साथ वो न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई हैं. ये लगातार दूसरा वर्ल्ड कप होगा, जिसमें ताएला खेलती नहीं दिखेंगी. ताजा इंजरी ताएला के दाएं पैर में हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी ये इंजरी बिल्कुल वैसी ही है, जैसी साल 2020 में हुई थी. व्लैमिनिक ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला एशेज सीरीज का पहला T20 खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की नुमाइश की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहला T20 मुकाबला 9 विकेट से जीता था.
लेकिन, दूसरे T20 के दौरान उनका पैर सूजा हुआ दिखा. हालांकि, ये मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. डॉक्टरों के मुताबिक, ताजा इंजरी ऑस्ट्रेलियाई पेसर के नेविकुलर बोन में हुई है. इस जगह पर उन्हें 2020 T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इंजरी हो चुकी है, जिसके चलते उन्हें उस ICC टूर्नामेंट से हटना पड़ा था. और अब एक बार फिर से उसी इंजरी के चलते वो वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत नहीं कर सकेंगी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 मुकाबले खेले
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ताएला व्लैमिनिक अहम सदस्य हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट की ओर से उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. ताएला की गिनती महिला क्रिकेट में दुनिया के तेज गेंदबाजों में होती है. साल 2018 में डेब्यू करने के बाद वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 24 मुकाबले खेल चुकी हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट विक्टोरिया की मेडिकल टीम लगातार ताएला की इंजरी पर नजरें जमाए हैं. वो कुछ दिन इंजरी को देखने के बाद ही मैदान पर उनकी दोबारा वापसी पर कोई फैसला लेगी. फिलहाल के लिए उन्हें एशेज और वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में दूसरी इंजरी
एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में हुई ये दूसरी इंजरी है. इससे पहले बेथ मूनी चोटिल हो गई थीं, जब उनका जबड़ा टूटा था. उनके टूटे जबड़े की पिछले हफ्ते ही सर्जरी हुई है. हालांकि, सर्जरी के 4 दिन बाद ही वो नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करती भी नजर आईं थी.