ऑस्ट्रेलियन ओपन : पांचवीं बार फाइनल में पहुंच राफेल नडाल
मेलबर्न। विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरूवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने यूनानी सनसनी स्टेफेनो स्टीपास को शिकस्त दी। नडाल ने 1 घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले में स्टीपास को 6 -2, 6-4, 6-0 से हराकर पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में नडाल का सामना विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ्रांस के लुकास पोउली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। उल्लेखनीय है कि अगर नडाल खिताब जीतने में कामयाब होंगे तो वह ओपन युग में सभी ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।नडाल आखिरी बार 2017 में फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन जीत नहीं सके थे. 17 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने अपना इकलौता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में जीता था।