ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2020 में टाटा मोटर्स ने पेश की प्रीमियम Altroz, जानिए कीमत

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू हुए ऑटो एक्सपो-2020 में अपनी बहु प्रतिक्षित Electric Vehicle (इलेक्ट्रिक व्हीकल) Altroz EV (अल्ट्रोज ईवी) को शोकेस किया। यह कार Tata Motors ने हाल ही में लॉन्च की गई प्रीमियम हैचबैक Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन है। अल्ट्रोज ईवी को अगले साल 2021 में बाजार में उतारने की योजना है। फुल चार्ज पर यह कार करीब 300 किलोमीटर चलेगी।

डिजाइन
टाटा मोटर्स ने Altroz EV को पहली बार 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को भी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी के साथ बाजार में उतारा गया है। Tata Nexon EV में भी इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Altroz EV को अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस कार में वही डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है जो अल्ट्रोज के पेट्रोल मॉडल में दिया गया है।

पावर
कंपनी ने Altroz EV के बारे में टेक्निकल जानकारी का खुलासा नहीं किया है, हालांकि यह Nexon EV (नेक्सन ईवी) की तरह हो सकते हैं। नेक्सन ईवी का मोटर 129 PS का पावर और 245 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 30.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। साथ ही पावरट्रेन कार में दो ड्राइव मोड मिलते हैं- ड्राइव और स्पोर्ट्स।

बैटरी
इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। Altroz EV को फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

रेंज
कंपनी का दावा है कि Altroz EV फुल चार्जिंग के बाद 250 से 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

कीमत
टाटा मोटर्स Altroz EV की कीमत 13 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक रख सकती है।

Related Articles

Back to top button