दिल्ली
करवाचौथ से पहले शख्स ने निभाया पतिधर्म, पत्नी को दिया जीवनदान…किडनी देकर बचाई जान
नई दिल्ली: करवाचौथ से पहले पति ने अपनी किडनी देकर पत्नी की जान बचा ली। महिला बीते करीब 22 साल से किडनी की समस्या से पीड़ित थी। करीब 3 माह पहले स्थिति और खराब होने लगी। इसके बाद परिवार ने किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला लिया।
पति संजय कुमार ने पत्नी मंजू को किडनी दे दी। सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर हिमांशु वर्मा ने बताया कि महिला अभी स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी गई है।