मनोरंजन

ऋचा चड्ढा ने अभिनय के दम पर बेहद कम समय में बनाई बॉलीवुड में पहचान

ऋचा चड्डा ने अभिनय के दम पर बेहद कम समय में बनाई बॉलीवुड में पहचान
ऋचा चड्डा ने अभिनय के दम पर बेहद कम समय में बनाई बॉलीवुड में पहचान

मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर,1989 को हुआ था।

ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई नाटकों में हिस्सा लेने लगी। साल 2008 में आई फिल्म ‘ओय लकी लकी ओय!’ से ऋचा ने बॉलीवुड में कदम रखा।

इस फिल्म में वह अभय देओल, परेश रावल और नीतू चंद्रा के साथ अभिनय करती नजर आई। इस फिल्म में ऋचा ने नीतू चंद्रा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था।

फिल्म में सहायक भूमिका में होने के बावजूद ऋचा ने अपने अभिनय से सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद ऋचा फिल्म ‘बेन्नी एंड बबलू’ में नजर आई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

इसके बाद ऋचा को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपूरा 1’ में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्द्की, पंकज त्रिपाठी आदि जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह नगमा खातून के किरदार में नजर आई।

इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। इसके बाद ऋचा कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में फुकरे, गोलियों की रासलीला रामलीला, मसान, सरबजीत, 3 स्टोरीज, सेक्शन 375 , पंगा आदि शामिल हैं।

फिल्मों के अलावा ऋचा ‘इनसाइड एज’ नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। ट्विटर पर उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं। ऋचा जल्द ही फिल्म ‘शकीला’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आयेंगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button