डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटा, एक बच्ची की मौत, दर्जनों घायल
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव की डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चों सहित 18 लोग जख्मी हो गए। मावा बनाने के दौरान बॉयलर फटा और हवा में उछलकरकरीब 200 मीटर दूर तक मकानों पर जा गिरा।कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम धौलाना सात दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। पुलिस ने डेयरी संचालक को हिरासत में ले लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव बदौड़ा सिहानी में सिहानी सहकारी डेयरी में रविवार सुबह करीब सात बजे मावा बनाते समय अचानक बॉयलर फट गया। बॉयलर की चपेट में आकर फैक्टरी के चार कर्मी बुरी तरह घायल हो गए, जबकि आसमान में उड़ा बॉयलर का एक हिस्सा थोड़ी दूर पर एक मकान पर जा गिरा, जिससे घर गिर गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान गिरने से 10 बच्चों समेत 14 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने एकत्र होकर मलबे में से घायलों को निकाला और हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा राहत एवं बचाव दल के साथ गांव पहुंच गए। हाफिजपुर थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना में पांच वर्षीय मिस्बाह की मृत्यु हो गयी।
अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन के अनुसार घायलों में, रिशा (12), सुहेल(10), सानिया(7), महजीन (11), शाहरीन(3), रिजवान (15), इमरान(44), साजिया (39), साहिबा (11), अफशा (10), शबनम(5), शाबिज़ (6) , फरज़ाना (29) , कादिर (12) , मोहसिन(19), लाल(40), शानू (18) व वसीम(20) शामिल हैं।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं (District Magistrate Aditi Singh has ordered a magistrate inquiry into the incident) और छानबीन का जिम्मा धौलाना के उप जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार को सौंपा है।
डीएम अदिति सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि डेयरी संचालक पर मावा बनाने का लाइसेंस 23 जून 2017 से था, लेकिन बॉयलर लगाने की अनुमति नहीं थी। तकनीकी जांच के लिए कानपुर से बायलर निरीक्षक पवन पांडेय भी मौके पर पहुंचेंगे।
गांव बड़ौदा सिहानी गांव के बाहर विनीत शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा की सिहानी दूध उत्पादन सहकारी डेयरी है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक डेयरी में लगा स्टीम बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। बॉयलर आसमान में उड़ता हुआ करीब दो सौ मीटर दूर इमरान और हारून के मकान पर जा गिरा।
मानसून सत्र : कोरोना के कारण लोकसभा का बदला नजारा, हर तरफ सोशल डिस्टेंस
शुरूआती जांच में अत्यधिक गैस बनने से बॉयलर फटने का कारण बताया जा रहा है। सहायक निदेशक कारखाना आलोक सिंह, खाद्य सुरक्षा विभाग से अभिहीत अधिकारी पवन कुमार और पावर कारपोरेशन की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने विनीत के भाई सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। (Police have detained several people including Vineet’s brother for questioning.)
एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेयरी पर मावा बनाने का पिछले करीब तीन साल से लाइसेंस था। लेकिन बॉयलर लगाने की अनुमति नहीं थी। मृतक बच्ची को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है।