बॉक्सिंग डे टेस्ट: चौथे दिन ही भारत की आठ विकेट से जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की धारदार गेंदबाजी के सहारे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से चौथे दिन ही 8 विकेट से मात दी. मेलबर्न में हो रहे इस टेस्ट में दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया और 200 रन पर पूरी टीम सिमट गई. इसके बाद भारत को जीत के लिये 70 रन का टारगेट मिला जिसे टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया.
इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 195 रन पर ऑलआउट हुई थी जिससे पहले भारत ने पहली पारी में 326 बनाए थे. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया.
मयंक (5) रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये जबकि चेतेश्वर पुजारा (3) पैट कमिंस की गेंद का शिकार हो गये. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुभमन गिल के साथ भारत की जीत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रहाणे ने नाबाद 27 और शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाये.
इससे पहले दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीसरे दिन 99 रन के स्कोर पर 6 विकेट चले गये थे और टीम पर पारी की हार का संकट था लेकिन दूसरा टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन (45 रन) और पैट कमिंस (22) ने थोड़ा कोशिश की. इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 40 रन और मार्नस लाबुशाने 28 रन की पारी खेली.
पैट कमिंस चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. . कैमरून ग्रीन मोहम्मद सिराज की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. नाथन लियोन (3) मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. जोश हेजलवुड (10) आर अश्विन की गेंद का शिकार हुए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 200 रनों पर ऑलआउट हो गयी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।