स्पोर्ट्स

चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, 118 साल बाद ससेक्स के किसी खिलाड़ी ने लगाई डबल सेंचुरी

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया हैं। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की कमान संभालते ही दोहरा शतक लगाया। काउंटी चैम्पियनशिप (County Championships) के इस सीजन में चेतेश्वर पुजारा का तीसरा दोहरा शतक है।

लॉर्ड्स के मैदान पर मिडिलसेक्स और ससेक्स (Sussex) के बीच मैच चल रहा है। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की कप्तानी की कमान संभाली हैं। इस मैच के दूसरे दिन पुजारा ने शानदार पारी खेलते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी पारी में कुल 403 बॉल का सामना किया। पुजारा ने 21 चौकों और 3 छक्के की मदद से कुल 231 रन बनाए। वहीं, मिडिलसेक्स की तरफ से पांच विकेट लेने वाले टॉम हेल्म ने ही चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया।

इस दोहरे शतक के साथ ही चेतेश्वर पुजारा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। करीब 118 साल बाद ससेक्स क्रिकेट के किसी बल्लेबाज ने एक ही सीजन में तीन डबल सेंचुरी लगाई हो। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप 2022 में अभी तक तीन दोहरे तक, दो शतक जड़ दिए हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 6, 201, 109, 12, 203, 16, 170, 3, 46, 231 रन बनाए हैं।

इसके साथ ही पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। काउंटी क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड अब पुजारा के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज था। काउंटी क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुल 2 दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने एक ही सीजन में तीन शतक लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button