विमान दुर्घटना में नहीं रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब के चार फुटबॉलर
स्पोर्ट्स डेस्क : ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गयी है.
मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा तथा प्लेयर लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी भी है. पायलट की पहचान नहीं हो सकी. दो इंजन वाले इस विमान में पायलट समेत छह यात्री ही सवारी कर सकते थे.
उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में ये विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसला था. इस दुर्घटना में पालमस क्लब अध्यक्ष और पायलट की भी जान चली गयी. क्लब के मुताबिक ये प्लेयर विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिये गोयनिया जा रहे थे.
क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स के अनुसार ये प्लेयर निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव निकले थे. मार्टिन्स ने बोला कि रविवार उनके आइसोलेशन का आखिरी दिन था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos