टेक्नोलॉजी

Classic 350 Redditch मॉडल को स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS के साथ लॉन्च

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ने Classic 350 Redditch मॉडल को स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS के साथ लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड सेफ्टी फीचर के साथ वाले इस नए मॉडल की कीमत 1.79 लाख रुपये है। आपको बता दें स्टैंडर्ड Redditch मॉडल की कीमत 1.46 रुपये हैं। दोनों ही कीमतें ऑन-रोड (दिल्ली) हैं।

कंपनी ने हाल ही में 350 मॉडल में रियर डिस्क शामिल किया था। हालांकि इसमें ABS नहीं दिया गया था। हालांकि अब इस सेफ्टी फीचर को शामिल करने की तारीख पास आ रही है तब कंपनी ABS को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल कर दिया है। डुअल चैनल शामिल करने के अलावा Classic 350 Redditch एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्लासिक 350 मॉडल पर बेस्ड Redditch एडिशन तीन वाइब्रेंट कलर- रेडिच रेड, रेडिच ग्रीन और रेडिच ब्लू में उपलब्ध है। Royal Enfield Classic 350 Redditch एडिशन में 346cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 19.8bhp और 28Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।

ब्रेकिंग के लिए Redditch Classic 350 के फ्रंट और रियर में क्रमश: सिंगल 280mm और 240mm डिस्क दिए गए हैं। ब्रेक्स के साथ अब स्टैंडर्ड तौर पर अब डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट दिया गया है। Classic 350 Redditch एडिशन के अलावा रॉयल एनफील्ड ने Thunderbird 350, 350X और 500X में भी डुअल-चैनल ABS दिया है। हाल ही में लॉन्च किए गए 650 twins (Interceptor 650 और Continental GT 650) में भी डुअल-चैनल ABS दिया गया है।

Related Articles

Back to top button