पुल के निर्माण से जाम की समस्या से मिलेगी निजात
हल्द्वानी : हल्द्वानी से लेकर कुमाऊं भर के लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। एचएमटी के पास गौला नदी पर नवनिर्मित डबल लेन पुल का गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काट शुभारंभ कर दिया। 7.14 करोड़ की लागत से बने इसे पुल को 22 माह में तैयार किया गया है। लोनिवि भवाली डिवीजन ने हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी से इसका निर्माण करवाया है। पुल के बनने से हल्द्वानी समेत पूरे पहाड़ के लोगों को फायदा होगा। खासकर पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।