State News- राज्यTOP NEWSउत्तराखंड

CM पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को दी सौगात, किया ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का लोकार्पण

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 29 दिसंबर को खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का लोकार्पण किया। ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन होगा, जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ देश का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है, जहां पर्यटक बेहद नजदीक जाकर मगरमच्छ की खतरनाक प्रजाति ‘मार्श’ का सुरक्षित तरीके से दीदार कर सकेंगे। 

यह दोनों योजनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पूर्व में घोषित सीएम यंग ईकोप्रिन्योर स्कीम से जुड़ी हैं, जिसके तहत लोगों की आर्थिकी को वनों और वन्य जीवों से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत एक लाख युवाओं को ईकोप्रिन्योर बनाने का लक्ष्य है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि चारों ओर वन क्षेत्र से घिरे खटीमा के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ कैसे स्वरोजगार से जोड़ा जाए, इसके लिए एक अभिनव योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। 

अब तक पर्यटन के लिहाज से पिछड़े रहे खटीमा व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में ऊंचा स्थान दिलाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सुरई इकोटूरिज्म जोन और ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल योजना का निर्माण और विकास कार्य पूरा हो चुका है। जबकि खटीमा सिटी फॉरेस्ट और चुका प्रवासी पक्षी केंद्र के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button