बिहारराजनीतिराज्य

बिहार चुनाव प्रचार में सीएम योगी ने भरी हुंकार, विरोधियों के उड़े होश

पटना: बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बिहार में जमकर प्रचार किया। उन्होंने कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनका भाषण सुनने के लिए जमा थे।

योगी आदित्य नाथ ने बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की और कहा अगर एनडीए की सरकार बनी तो बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को दूर कर विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं उन्होंने विपक्ष के पंद्रह साल के शासन काल की याद दिलाते हुए उस जंगल राज की बात कही और जाति दलगत की भावना से ऊपर उठकर परिवारवाद को खत्म करने की बात कही।


ये पढ़ें: मुम्बई पुलिस की हिरासत में पत्रकार अर्नब गोस्वामी, पुलिस पर दुव्र्यहार का आरोप

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठिये को निकाल बाहर करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी की जनसभा मधुबनी के बिस्फी में हुई। बिस्फी में उन्होंने महाराष्ट्र की कांग्रेस गठबंधन सरकार पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि यही कांग्रेस है जिसने 1975 में देश में इमरजेंसी लगाई थी।

आज उसी को एकबार फिर से दिखाते हुए कांग्रेस देश के बड़े पत्रकार के साथ कैसा सलूक कर रही है , आप देख रहे होंगे। बता दें कि, आज सुबह ही मुंबई में रिपब्लिक टीवी के सम्पादक अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने पुराने खत्म हो चुके मामले में गिरफ़्तारी की है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button