उत्तराखंडराज्य

सतपाल महाराज की फ्लीट रोकने पर मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने जताया विरोध

सतपुली । चौबट्टाखाल विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान संतूधार- किर्खु मोटर मार्ग पर भंडाली, सिरुण्ड गांव के पास चौरा मुसासू मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री कि फ्लीट को रोका गया । जिस पर पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी की तहरीर पर राजस्व विभाग ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला विगत 29 अक्टूबर को सतपाल महाराज का काफिला रोकने पर महाराज के जन संपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए थे जिस कारण जनता में अच्छा खासा विरोध देखने को मिल रहा है ।

मंगलवार को इसी संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने नेतृत्व में चौबट्टाखाल कांग्रेस ने महाविद्यालय चौबट्टाखाल से रैली निकालकर तहसील चौबट्टाखाल तक पहुँची, कांग्रेसियों के साथ ग्रामीणों ने भी महाराज मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया व प्रशासन से ग्रामीणों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग की । ग्रामीणों पर किये गए मुकदमे वापस किये जाने को लेकर रैली के बाद उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।

कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने बताया कि यदि सरकार ग्रामीणों पर लगे मुकदमे वापस नही लेती तो कांग्रेस पार्टी चौबट्टाखाल में आमरण अनशन करेगी ,उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्या अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल नही कर सकती, ये सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है जो इनके लिए घातक सिद्ध होगा । इस मौक पर सुरेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रमुख पोखड़ा, अरुणोदय बिष्ट अध्यक्ष पोखरा कांग्रेस कमेटी, लाल सिंह भंडारी, सुशील सुंदर लाल युवा अध्यक्ष , अमरदीप सिंह, यूथ कांग्रेस जिला सचिव, विमल सिंह कोहली वि०स० अध्यक्ष चौबटटाखाल, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य , भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, कल्याण सिंह, यशपाल रावत, सैन सिंह, लक्ष्मण सिंह , विक्की मंमगाई, विनोद सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button