फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Corona Update: नए मामलों में कमी लेकिन मौतों में फिर उछाल, बीते 24 घंटे में 3300 से अधिक मरीजों की गई जान

लखनऊ: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन कोविड महामारी से मरने वालों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बीते 24 घंटे में 1.21 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जो करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 3300 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.21 लाख से अधिक नए केस सामने आए जबकि 3382 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का ग्राफ घटता जा रहा है.
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,21,476
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 3,382
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,86,93,835
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,67,87,130
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,44,101
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन घटते जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की दैनिक दर करीब 6 प्रतिशत है, जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate) भी 93 प्रतिशत से ऊपर है.

इन राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक केस

तमिलनाडु- 22,651
केरल-16,229
कर्नाटक- 16,068
महाराष्ट्र-14,152
दिल्ली में कोरोना केस में मामूली उछाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों में मामूली उछाल आया. कोरोना के नए केस 487 से बढ़कर 523 दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही. वहीं, दिल्ली में 50 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24,497 हो गई है है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

सीरम इंस्टीट्यूट को मिली स्पुतनिक वैक्सीन बनाने की इजाजत
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीन उत्पादन पर काम तेजी से पर चल रहा है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से भारत में रूसी वैक्सीन यानी स्पुतनिक-वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी. जिस पर डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के निर्माण के लिए सीरम को मंजूरी दे दी है. डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के एग्जामिनेशन, टेस्ट और एनालिसिस के साथ निर्माण की इजाजत दी है.

Related Articles

Back to top button