अन्तर्राष्ट्रीय

Corona Update: वैश्विक कोविड-19 मामले 23.42 करोड़ हुए

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.42 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 47.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6.26 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 234,246,865, 4,790,858 और 6,261,231,161 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 43,617,650 मामलों और 700,258 मौतों की संख्या के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,766,707 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,445,651), यूके (7,878,537), रूस (7,425,057), तुर्की (7,153,527), फ्रांस (7,110,963), ईरान (5,601,565), अर्जेंटीना (5,258,466), स्पेन (4,961,128),कोलंबिया (4,959,144), इटली (4,672,355), जर्मनी (4,249,061), इंडोनेशिया (4,216,728) और मैक्सिको (3,664,223) है।

जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (597,255), भारत (448,339), मैक्सिको (277,507), रूस (204,424), पेरू (199,367), इंडोनेशिया (142,026), यूके (137,171), इटली (130,921), ईरान (120,428), कोलंबिया (126,336), फ्रांस (117,525) और अर्जेंटीना (115,225) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button