शाम होते पहुंचे क्रिकेट प्रेमी, बढ़ाया उत्साह लेकिन अफगान टीम का रहा ज्यादा जोर
लखनऊ। नवाबों के शहर में बुधवार को अफगानिस्तान व वेस्टइंडीज के मध्य पहला वनडे खेला गया। अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच में भारतीय टीम भले नहीं थी लेकिन शाम चार से पांच बजे से यहां क्रिकेट के दीवानों का हुजूम जुटने लगा। हालांकि मैच जब शुरू हुआ तो यहां दर्शकों की कापफी कम संख्या देखी गयी थी लेकिन बाद में आए दर्शकों ने खेल भावना का परिचय देते हएु दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
स्टेडियम में प्रवेश को लेकर हुई थोड़ी परेशानी के बाद लोगों ने मैच का पुरा लुत्फ उठाया। वैसे पहले दिन 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अटल इकाना स्टेडियम में लगभग आठ हजार के करीब भीड़ जु टे जो हर चौके छक्के पर शोर मचाकर क्रिकेट के प्रति दीवानगी जता रहे थे। हालांकि दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने अफगानिस्तान के झंडे के साथ हाथ में तिरंगा थामकर खिलाड़ियों का समर्थन करते दिखे।
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को स्थानीय दर्शकों का थोड़ा कम समर्थन मिला। आलम यह रहा कि जैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट होते दर्शक भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे। वैसे दर्शकों ने दोनों ही टीमों का जमकर हौसला बढ़ाया। करीब 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना घरेलू मैदान बनाया है जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन एक दिवसीय मैचों के अलावा तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। वर्ष 2017 में अस्तित्व में आये इस ग्राउंड पर इससे पहले पिछले साल नवम्बर में पहली बार भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच खेला गया था और उस समय यह मैदान अव्यवस्थाओं के लिये जाना गया था।