DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा सोहेल तनवीर का IPL 2008 में बनाया यह रिकॉर्ड
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन चहल 23 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चहल को मिशेल मार्श के रूप में एकमात्र विकेट मिला हालांकि उनकी टीम यह मैच जीत नहीं पाई। राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, मगर मार्श के विकेट के साथ चहल ने पाकिस्तान के सोहेल तनवीर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
युजवेंद्र चहल ने तोड़ा सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के सोहेल तनवीर को पछाड़ दिया है। पहले सीजन में तनवीर ने 22 विकेट लिए थे, वहीं मार्श के विकेट के साथ चहल के आईपीएल 2022 में 23 विकेट हो गए हैं। चहल के निशाने पर अब जेम्स फॉकनर का रिकॉर्ड होगा जिन्होंने 2013 में इस टीम के लिए सबसे अधिक 28 विकेट चटकाए थे। चहल को इस सीजन दो लीग मैच और खेलने है, प्लेऑफ में राजस्थान के पहुंचने की पूरी संभावनाएं हैं ऐसे में वह ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के 32 विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। बता दें, इन दोनों गेंदबाजों के नाम ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भी संजू सैमसन की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। 12 में से 7 मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स को अगर बिना किसी परेशानी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें हर हाल में अगले दो मैच जीतने होंगे। अगर टीम ऐसा करने में फेल होती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है।