ज्ञान भंडार

देवउठनी एकादशी 25 नवम्बर को, शुरू होंगे शुभ कार्य, पांच माह में सिर्फ 8 विवाह मुहूर्त

ज्योतिष : इस बार यानि 2020 में देवउठनी एकादशी 25 नवम्बर को मनाई जाएगी। इस एकादशी को प्रबोधिनी एकादशी या देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। एकादशी तिथि की शुरुआत 25 नवम्बर बुधवार सुबह 2:42 बजे से होगा तथा 26 नवम्बर सुबह 5:10 बजे तक रहेगा। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह के लिए सो जाते हैं और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जागते हैं। चार माह की इस अवधि को चतुर्मास कहते हैं।

15 नवम्बर तक 14 लाख टन चीनी का उत्पादन, बीते सत्र से तीन गुना अधिक

देवउठनी एकादशी के दिन ही चतुर्मास का अंत हो जाता है और शुभ काम शुरू किए जाते है। विवाह मुहूर्त 25 नवम्बर देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे। क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु का शयनकाल समाप्त हो जाएगा। 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक के बीच में कुल 8 विवाह मुहूर्त रहेंगे। फिर 15 दिसंबर से खरमास लग जाएगा। यूं तो शादी ब्याह के मुहूर्त जनवरी से प्रारम्भ हो जाते हैं, मगर साल 2021 में मांगलिक कार्यों को करने के लिए अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।

जनवरी से मार्च तक गुरु व शुक्र ग्रह के अस्त रहने पर मुहूर्त नहीं रहेंगे। 15 जनवरी 2021 को गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे, और 12 फरवरी 2021 को उदय होंगे। हालांकि 16 फरवरी को बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त वाला दिन होने के कारण इस दिन विवाह किया जा सकता है। शुक्र ग्रह 14 फरवरी 2021 से अस्त हो जाएंगे, क्योंकि शुक्र ग्रह सभी सुख-सुविधाओं का मुख्य कारक है। इसके अतिरिक्त यह नैसर्गिक रूप से भी शुभ ग्रह है और यही कारण है कि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में शुक्र ग्रह का अस्त होना त्याज्य माना गया है।

विवाह में गुरु बल भी अत्यधिक आवश्यक होता है। अत्यंत शुभ ग्रह होने के कारण जब बृहस्पति अस्त होता है अर्थात सूर्य के समीप आ जाता है तो यह स्थिति बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी का कारण बन जाती है 22 अप्रैल 2021 से दिसम्बर 2021 तक करीब 46 विवाह मुहूर्त रहेंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button