हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। हल्द्वानी से इसकी शुरुआत की गई है। इस तरह के मेलों के साथ स्वरोजगार की पहल भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज मैदान में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश में एक लाख पद सरकारी नौकरी और अन्य संसाधनों से भरे जाएंगे। रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा, सीएम का चार्ज लेते ही उन्होंने तय किया था कि हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। जिसके तहत कंपनियों से संपर्क किया गया। हल्द्वानी में लगे रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और करीब 35 कंपनियों ने हिस्सेदारी की है। उन्होंने कहा कि नौकरी और स्वरोजगार दोनों के जरिए राज्य में बेरोजगारी खत्म की जाएगी।
आयु सीमा बढ़ाई, आवेदन शुल्क माफ
सीएम ने कहा, कोरोना को देखते हुए सरकारी नौकरी के लिए एक साल आयु सीमा बढ़ाने के साथ ही आवेदन शुल्क माफ किया जा रहा है। वहीं, राज्य की होम स्टे योजना की हर तरफ तारीफ हो रही हैं। योजना के तहत राज्य में अब तक 3700 पंजीकरण हो गए हैं। इसमें सब्सिडी बढ़ाई गई है।