अजब-गजब

3 बार असफल रहे, नहीं खोया ‘धीरज’, चौथे प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सुराल गांव के धीरज ठाकुर ने 3 बार असफल होने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी. परिवार और दोस्तों की मोटिवेशन से चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा में 615 रैंक हासिल किया है. इससे धीरज ठाकुर के परिवार में खुशी का माहौल है. धीरज ठाकुर ने अपनी सफलता का क्षेत्र माता, पिता, माता गुरूजनों और मित्रों को दिया है.

धीरज ठाकुर ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा जनजातीय क्षेत्र किलाड़-पांगी से हुई है. बाद में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कुल्लू के मौहल डीएवी स्कूल से पूरी की. बाद में सिविल इंजीनियरिंग में एनआईटी हमीरपुर 2016 में पढ़ाई पूरी की. धीरज ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए साल 2017 में दिल्ली से कोचिंग ली. यह चौथा प्रयास था. इससे पहले तीन बार असफल रहे थे.

धीरज ने बताया कि उनके पिता पांगी में सुपरिटेंडेंट है और माता गृहिणी हैं. हणी है. सिविल सर्विस में जाने के लिए माता विना ठाकुर, पिता प्रेम ठाकुर और मामा से प्ररेणा मिली. लगातार पिछले 5 साल से तैयारी कर रहे थे. जब भी मौका मिलता तो पढ़ाई करते रहे है. उन्होंने कहा कि आप कितने घंटे पढ़ाई करते हैं, यह मैटर नहीं करता है. केवल अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए. वह दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. मैंने कॉलेज के अंतिम वर्ष से यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. धीरत बताते हैं वह सोशल मीडिया से दूर रहे और सिर्फ टेलीग्राम से जानकारी जुटाकर पढ़ाई की है.
क्या कहती हैं माता

धीरज ठाकुर की माता वीना ठाकुर ने कहा कि धीरज बचपन से ही पढ़ाई का शौक था. परिवार की तरफ से भी पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया गया. परिवार ने पूरा विश्वास कर आगे बढ़ने की प्ररेणा दी. धीरज के मामा ने काफी सपोर्ट किया. उसे जब भी समय मिला तो पढ़ाई करता था और घूमता भी था. उन्होंने सभी अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को स्पोर्ट करें और उन पर ध्यान रखें.

Related Articles

Back to top button