नई दिल्ली। दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
विवरण साझा करते हुए, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक, अतुल गर्ग ने कहा कि सुबह लगभग 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। गर्ग ने कहा, “उद्योग नगर के पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। 33 अग्निशमन यूनिट्स को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है।”