स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच बने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को पुरुष टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। उन्हें ट्रॉट ग्राहम के स्थान पर यह जिम्मेदारी दी गई है। ट्रॉट ग्राहम को इसी वर्ष अप्रैल माह में अफगानिस्तान का कोच नियुक्त किया गया था।

ट्रॉट ग्राहम किसी निजी कारण से टीम को ज्वाइन नहीं कर सके। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो अफ़ग़ान क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल करें और खिलाड़ियों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने में भूमिका निभाएं।

ट्रॉट अगस्त में अफगानिस्तान के आयरलैंड दौरे पर कार्यभार संभालेंगे। उन्हें इससे पहले भी कोचिंग का अनुभव रहा है। वह इंग्लैंड के मेन्स टीम, इंग्लैंड लायंस और अंडर-19 टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा ट्रॉट 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान स्कॉटलैंड के बैटिंग कंसल्टेंट भी रहे थे।

बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर अफगानिस्तान के हेड कोच थे। उनका दो साल का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में पूरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस पद से हटने का फैसला लिया था।

Related Articles

Back to top button