टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

फ्रांसीसी लड़कियों ने दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

लखनऊ। शुरू से लेकर आखिर तक तेजतर्रार खेल, चुस्त आक्रमण तो उतनी ही तेजी से बचाव लेकिन 37वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल न रोक पाने का खामियाजा मेजबान भारत ए महिला टीम को भुगतना पड़ा और फ्रांस की नयी नवेली और अपेक्षाकृत कम अनुभवी ए टीम ने इंडो-फ्रांस हॉकी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 1-0 से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में भी 1-0 से बढ़त बना ली। गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में हुए इस मैचमें दबदबा बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार मिली। इसमें भारतीय टीम को अपने डी में तालमेल की कमी भी भारी पड़ी।

इंडो-फ्रांस हॉकी टेस्ट सीरीज : तालमेल की कमी के साथ पेनाल्टी कार्नर न भुना पाने का मेजबान ने भुगता खामियाजा

इस मैच में खेल की शुरुआत में एक दूसरे पर दबदबा बनाने की जुगत में लगी भारतीय और फ्रेंच खिलाड़ियों में भारतीय लड़कियों का आक्रमण ज्यादा तेज रहा। भारतीय टीम को 12वें मिनट में मौका मिला। इसमे ज्योति ने विपक्षी डिफेंडर से गेंद छीनकर बाएं फ्लैक पर खड़ी प्रीति को दी लेकिन प्रीति का शॉट फ्रेंच गोलकीपर के पैड से लग गया और भारत को अपफसोस करके रह जाना पड़ा।
इसी जद्दोजहद में पहला और दूसरा क्वार्टर गोल रहित बराबरी पर छूटा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने तेज आक्रमण किए। इसमें 37वें मिनट में फ्रांसीसी टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला। हालांकि फ्रांसीसी खिलाड़ी के शॉट को भारतीय डिफेंर ने नाकाम कर दिया लेकिन शॉट नाकाम होने के बाद जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों ने चैन की सांस ली तभी भारत के डी में मौजूद 22 साल की लारडियर आइंस तेजीे से आगे बढ़ी और गेंद को शॉट मारकर गोलपोस्ट में डाल दिया। यह शॉट इतना तेज था कि भारतीय गोलकीपर व अन्य खिलाड़ी हक्की-बक्की रह गयी।

37वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर पहला शॉट गंवाने के बाद लारडियर आइंस ने दागा गोल, मेजबान हैरान

तीसरे क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद फ्रांसीसी लड़कियों के हौसले बुलंद हो गए। हालांकि भारतीय टीम ने भी दबाव बनाने की कोशिश की ताकि बराबरी का गोल दागकर मैच को ड्रा करा लिया जाय। हालांकि फ्रेंच टीम ने मुस्तैद डिफेंस का प्रदर्शन किया और भारत का गोल करने का मंसूबा सफल नहीं होने दिया। इस दौरान भारतीय फारवर्डो ने लगातार कई शानदार मूव बनाए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके। वैसे फ्रांस की डिफेंडर ने बेहद मुस्तैदी से भारतीय हमलों को विफल किया। टीम की ओर से मॉर्टिनॉट जूली, सिमन और लेसगौरगुज ने डिफेंस को खासी मजबूती दी। इस पूरे मैच में भारत को नौ पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसे भुना नहीं सके। इसमें भारत ने नौवें, 34वें, 36वें, 42वें, 44वें और 47वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागने का मौका मिला था।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने किया। इस अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उपनिदेशक खेल एसएस मिश्र, साई की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रचना गोविल, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय,  क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव के साथ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा व इमरानुल हक, श्रीमती निशा मिश्रा, श्रीमती ललिता प्रदीप व अन्य मौजूद रहे। सीरीज का अगला मैच अब 10 फरवरी को गोरखपुर में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button