राजस्थान में पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग पर चला गहलोत का बुलडोजर
जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक (RPSC Paper Leak Case) करने वाले आरोपियों के खिलाफ गहलोत सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. इसके तहत आज पेपर लीक गिरोह के सरगना की राजधानी जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग संस्थान (Adhigam Coaching Center) को ढहाने के लिए सरकार ने बुलडोजर चला दिया है. सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में कोचिंग संचालक और बिल्डिंग मालिक को नोटिस थमाया था.
आरपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान विषय का पेपर लीक करने के मास्टर माइंड सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण अभी फरार है. सुरेश ढाका जयपुर में अधिगम के नाम से कोचिंग संचालित करता है. यह कोचिंग संस्थान शहर में जेडीए के जोन नंबर पांच में गुर्जर की थड़ी इलाके में गोपालपुरा बाइपास पर है. पेपर लीक केस के बाद जेडीए ने कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग की वस्तुस्थिति का पता लगाया. इसमें पाया गया है कि यह बिल्डिंग कॉर्नर के दो प्लाट्स को मिलाकर बनाई गई है. इसके लिए सरकारी जमीन का भी कुछ हिस्सा कब्जा किया हुआ है.