राज्यराष्ट्रीय

हैदराबाद: योगी आदित्यनाथ ने की श्री भाग्यलक्ष्मी की पूजा, आज BJP की बैठक का दूसरा दिन

नई दिल्ली/हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। बता दें कि यह मंदिर चारमीनार के पास है। दरअसल BJP तेलंगाना ईकाई ने CM योगी से यहां आने की और पूजा करने की अपील की थी।

आज यानी रविवार को CM योगी कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद के चारमीनार क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे। बता दें कि CM योगी ने बीते दिसंबर 2020 में हैदराबाद के नगर निगम के चुनाव के दौरान में जनसभाएं और रोड शो भी किए थे। तब उन्होंने हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर रखने की भी बात कही थी।

इधर हैदराबाद में BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है। जहां आज CM योगी मीटिंग में उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तय किए गए टारगेट 75 की भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी आज शाम हैदराबाद के परेड मैदान में विजय संकल्प रैली को भी संबोधित करेंगे। पता हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही इस बार BJP ने अपनी राष्ट्रीयकार्यकारिणी बैठक यहां आयोजित की है।

Related Articles

Back to top button