IPL में भूटान के क्रिकेटर ने ऑक्शन में दिया नाम,पहले भूटानी प्लेयर
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने दुनिया के युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है. सिर्फ भारत के ही कई युवा नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के युवाओं के लिए आईपीएल एक वरदान साबित हुआ है. इसका ताज़ा उदाहरण भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान से आया है. भूटान के क्रिकेटर मिक्यो दोर्जी ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाया है, वह ऐसा करने वाले पहले भूटानी प्लेयर हैं.
अगर मिक्यो दोर्जी की बोली लगती है तो भूटान के लिए ये इतिहास होगा. लेकिन इस ऐतिहासिक पल से पहले मिक्यो दोर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास शेयर किया है, चेन्नई में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है. एमएस धोनी हाल ही में चेन्नई पहुंचे हैं, जहां वह आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की तैयारियों में जुटेंगे. मिक्यो दोर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के साथ तस्वीर साझा की, साथ ही धोनी ने उन्हें जो सफलता का मंत्र दिया उसका वीडियो भी दिखाया.
एमएस धोनी ने सिर्फ यही सलाह दी कि वह नतीजे पर बिल्कुल भी अपना ध्यान ना लगाएं, सिर्फ अपना प्रोसेस सही रखें और जब प्रोसेस सही रहेगा तभी नतीजा भी खुद सही निकलेगा. एमएस धोनी का ये कथन कई जगह इस्तेमाल होता आया है और वह बार-बार इसका जिक्र भी करते हैं.
सिर्फ 22 साल के मिक्यो दोर्जी ने हाल ही में अपना क्रिकेट डेब्यू किया था, उनका कहना है कि आईपीएल खेलना मेरे लिए एक सपने जैसा होगा. अभी तो सिर्फ ऑक्शन में नाम रजिस्टर करवाया है, तो मुझे लोगों के फोन आने लगे हैं और हर कोई मेरे बारे में बात कर रहा है. मिक्यो दोर्जी इससे पहले भी एवरेस्ट प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके हैं, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने वाले भूटान के पहले क्रिकेटर हैं.