ज्ञान भंडार

Ind vs Eng: इंग्लैंड के दर्शकों की घटिया हरकत, सिराज पर फेंकी गेंद, विराट कोहली भड़के

नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी. टीवी कैमरों में दिखाया गया था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उस समय सीमा रेखा पर खड़े सिराज को उस वस्तु को बाहर फेंकने के लिये कह रहे हैं. दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बारे में जब पंत से पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि तब क्या हुआ था.

पंत ने कहा, ”दर्शकों में से किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी इसलिए कोहली नाराज थे. आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन क्षेत्ररक्षकों पर चीजें न फेंके. मेरा मानना है कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है.” सिराज ने लार्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को इस साल के शुरू में सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी अपशब्द कहे थे जिसके कारण कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था.

जब लीड्स में सिराज पर दर्शक ने गेंद पर फेंकी इस गेंदबाज ने भी पलटकर जवाब दिया. इंग्लैंड के फैंस सिराज को चिढ़ाते हुए पूछ रहे थे कि स्कोर क्या हुआ है? सिराज ने भी इशारा कर इंग्लिश फैंस को जवाब दिया. मोहम्मद सिराज ने हाथों से पहले 1 और उसके बाद 0 का इशारा किया. दरअसल वो मेजबान टीम के फैंस को जवाब दे रहे थे कि अब भी भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. सोशल मीडिया पर सिराज के जवाब का वीडियो वायरल है. बता दें कि लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी सीमा रेखा के करीब शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके गये थे. उस समय केएल राहुल वहां पर फील्डिंग कर रहे थे और कोहली उस घटना से भी नाराज थे.

Related Articles

Back to top button