IND vs SA: हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर नहीं मानते गौतम गंभीर? शार्दुल ठाकुर को लेकर कही बड़ी बात
केपटाउन. टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दाैरे पर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट (India vs South Africa) चल रहा है. भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए हैं. दूसरे दिन बुधवार को लंच तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 100 रन बना लिए है. यानी मेजबान टीम भारत से पहली पारी के आधार पर सिर्फ 123 रन पीछे है और उसके 7 विकेट बचे हुए हैं. यह मैच दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी, क्योंकि तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) काे लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, ‘शार्दुल टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. यानी वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. दूसरी ओर पंड्या की बात करें तो वे बैटिंग ऑलराउंडर हैं. टेस्ट के लिए शार्दुल अभी पंड्या के मुकाबले काफी आगे हैं.’ मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर ने वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट झटके थे. हालांकि टीम को इस मैच में हार मिली थी.
गौतम गंभीर ने माना कि एक अच्छा टेस्ट ऑलराउंडर वही है, जो नई गेंदबाज से बॉलिंग भी कर सके ओर नंबर-4 या 5 पर बल्लेबाजी भी कर सके. मौजूदा इंटरनेशनल टीमों की बात करें तो सिर्फ 2 ही खिलाड़ी आज ऐसा करने में सक्षम हैं. इसमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हैं. उन्होंने कहा कि टी20 और वनडे में सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी या थोड़ी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी आज ऑलराउंडर कहे जा रहे हैं. लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि एक गेंदबाज के लिए एक दिन में 15 ओवर ओवर डालना काफी मुश्किल होता है. जैसे आंद्रे रसेल. सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सके हैं.
पंड्या बने आईपीएल टीम के कप्तान
हार्दिक पंड्या की बात करें तो वे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे अभी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी वे गेंदबाजी नहीं कर सके थे. इसके अलावा वे वर्ल्ड कप में भी कुछ कमाल नहीं कर सके थे. पिछले दिनों उन्हें आईपीएल टीम अहमदाबाद ने अपना कप्तान बनाया है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.