राज्यराष्ट्रीय

35 लोगों को लेकर आया भारतीय विमान, काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीय व अन्य विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है। अब से कुछ देर पहले भारतीय विमान 35 नागरिकों को लेकर भारत पहुंचा है। इसमें 24 भारतीय नागरिक और 11 नेपाली नागरिक शामिल है। गौरतलब है कि जब यह विमान काबुल से भारत के लिए रवाना हो रहा था तो तालिबान ने अफगानी हिंदू और सिख नागरिकों को विमान में चढ़ने से रोक दिया था।

इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर किसी बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि सभी अमेरिकी नागरिक काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने का प्रयास करें। अमेरिका के अन्य सहयोगी देशों ने भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि सभी लोग अपने दूतावरों से संपर्क में रहें और जब सूचना दी जाए तब ही काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे न जाने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा कि यह यात्रा परामर्श ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की संशोधित यात्रा सलाह के आधार पर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बीते हफ्ते बुधवार से करीब 4,000 लोगों को हवाई अड्डे से सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,200 को बीती रात निकाला गया।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की क्रूरता अब सामने आने लगी है। यहां टुलू न्यूज चैनल के पत्रकार जियार याद की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जियार काबुल में गरीबी पर न्यूज कवरेज कर रहे थे। यहां कुछ लोगों ने जियार याद की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

Related Articles

Back to top button