टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
भारतीय महिला यूथ हैंडबाॅल टीम सातवें स्थान पर रही
लखनऊ। भारतीय महिला यूथ हैण्डबाॅल टीम ने जयपुर में खेली गई आठवीं एशियन महिला यूथ हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में सातवां स्थान हासिल किया। गत 21 से 30 अगस्त तक खेली गई इस चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया। इसके बाद मेजबान टीम ने मंगोलिया, बांग्लादेश को हराया। हालांकि भारतीय टीम ने अपने अंतिम मैच पांचवें-सातवें स्थान के लिए कजाखिस्तान टीम से कड़ी टक्कर हुई जिसमें कजाखिस्तान ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की जिसके चलते मेजबान टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि एशिया की दिग्गज टीमों के बीच हिस्सा लेते हुए भारतीय टीम ने सातवां स्थान हासिल किया और अपनी रैंकिंग में आश्चर्यजनक सुधार किया। वहीं फेडरेशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी खुशी जताते हुए कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया ने इस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहली बार फाइनल में पहुँची चीन को 32-14(15-5) गोल से मात देकर आठवीं बार चैंपियन बनी। वहीं सात बार की उपविजेता जापान ने कजाखिस्तान को 41-21 (16-13) गोल से मात देकर कांस्य पदक जीता।