राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में जिम्नास्टिक में जज होंगे भारत के दीपक काबरा

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में जिम्नास्टिक के लिए जज के तौर पर शामिल होने वाले दीपक काबरा वाले पहले भारतीय होंगे. वो 23 जुलाई से खेले जाने वाले ओलंपिक में पुरूष लयबद्ध जिम्नास्ट में जज होंगे. बतौर जज 2010 राष्ट्रमंडल खेल उनका पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था.

वो 2014 एशियाई खेलों युवा ओलंपिक के अलावा बाद 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों, अर्जेंटीना में युवा ओलंपिक, विश्व कप जैसे अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भी जज बने है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए काबरा ने बोला कि, मुझे पिछले वर्ष मार्च में निमंत्रण मिला था, लेकिन ओलंपिक पोस्टपोन हो गया था.

इसके बाद एक वर्ष से मैं इंतजार कर रहा था. मुझे अप्रैल में कंफर्मेशन मिल गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से आशंका थी कि ओलंपिक होंगे भी या नहीं. एशियाई जिम्नास्टिक्स संघ की तकनीकी समिति के मेंबर के रूप में 2018 में नियुक्त हुए काबरा ने बोला कि, ओलंपिक तक पहुंचने में कम से कम 12 वर्ष लगते हैं और मैं इसे अपने करियर के 12वें वर्ष में पहुंचने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं.

मैं 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे कम उम्र का जज था. मैंने अभी तक लगभग 20 प्रमुख आयोजनों में हिस्सा लिया है. सिर् ओलंपिक ही बचा था, अब मैं इसमें भी हिस्सा लेने जा रहा हूं. बताते चले कि टोक्यो में भारतीय जिम्नास्टिक का प्रतिनिधित्व प्रणति नायक करेंगी, जिन्होंने 2019 एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. दीपा करमाकर देश की सबसे लोकप्रिय जिमनास्ट रही है, जो रियो खेलों में महिलाओं के वॉल्ट फाइनल में चौथे पायदान पर रही थी.

Related Articles

Back to top button