रसायन विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. उफाना रियाज को अंतर्राष्ट्रीय आईआरएईए अवार्ड
नई दिल्ली। शिक्षकों के लिए 10वें अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 (10वां आईआरएईए-2021) की घोषणा की गई है। रसायन विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. उफाना रियाज को उनकी असाधारण क्षमता के लिए 10वें अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर डॉ. उफाना रियाज को मैटेरिअल केमेस्ट्री के क्षेत्र में अकादमिक उत्कृष्टता और प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार दिया गया है। 10वें अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के लिए दुनिया भर से 90 नामांकन प्राप्त हुए थे। प्राप्त नामांकनों में से 10 का चयन किया गया, जिनमें प्रोफेसर डॉ. उफाना रियाज भी शामिल हैं।
प्रोफेसर डॉ. उफाना रियाज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। 10वें अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन, फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव रिसर्च द्वारा नॉवेल रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इसे मालदीव में इनोवेटिव और एडवांस्ड मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च में 10वें अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन के क्रम में ऑनलाइन आयोजित किया गया।
सम्मेलन का आयोजन अकादमिक, उद्योग के शोधकर्ताओं, डेवलपर्स और चिकित्सकों को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया गया था। सम्मेलन के दौरान इंजीनियरिंग, विज्ञान, कला, मानविकी, शिक्षा और प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं को कवर करने वाले मुख्य व्याख्यान, ट्यूटोरियल, कार्यशालाएं आयोजित की गईं। शोधकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम विकास पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था।
विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्राप्त 90 नामांकनों में से विभिन्न विषयों में उनकी संबंधित विशेषज्ञता के क्षेत्र में शोधकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के आधार पर केवल 10 का चयन किया गया था।