ज्ञान भंडार
IP यूनिवर्सिटी में PHD की परीक्षा 21 और 22 मई को होगी
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (IP) विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 21 और 22 मई को प्रवेश एग्जामिनेशन होंगे. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर आवेदन से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
सीएसआईआर, यूजीसी नेट, लेक्चररशिप, डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएमआर-जेआरएफ आदि की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि उन्हें प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया है.
उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथही कहा कि स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर सभी तरह की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .