स्पोर्ट्स

IPL Auction 2019: इंग्लैंड के सैम कुरेन को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा

IPL 2019 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में जारी है. नीलामी में वरुण चक्रवर्ती ने सभी को हैरान करते हुए 8.4 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की है. किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण के लिए यह कीमत अदा की है. इसी के साथ वरुण अब तक जयपुर में जारी नीलामी में जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. जयदेव के लिए राजस्थान ने भी इतनी ही कीमत दी है.

IPL Auction 2019: इंग्लैंड के सैम कुरेन को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदाइंग्लैंड के सैम कुरेन नीलामी में अभी तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिनको किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे. बीते सीजन दिल्ली का हिस्सा रहे शमी के लिए पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये अदा किए हैं. उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपए थी.

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित शर्मा को पांच करोड़ की कीमत देकर अपने साथ शामिल कर लिया है. तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस एक बार फिर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को अपने साथ जोड़ने में सफल रही है. मलिंगा के लिए मुंबई ने उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए अदा की है. वहीं ईशांत शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये दिए हैं.एक समय अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण फ्रेंचाइजियों की सूची में ऊपर रहने वाले युवराज सिंह को नीलामी में फिलहाल कोई खरीददार नहीं मिल सका. एक करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे युवराज के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. पिछले सीजन वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

IPL 2019 Auction Live Updates:

– एनरिच नोर्टीज को KKR ने 20 लाख में खरीदा

– शेरफेन रदरफोर्ड को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा

– प्रवीण दुबे, शुभम रंजन, कासिम अहमद, सत्यजीत बच्चव, जो डेन्ली, राइली रोसो, डेनियाल क्रिश्चियन, मनप्रीत गोनी, अली खान, जेम्स पैटिंसन, अनसोल्ड रहे

– लोकी फर्ग्यूसन को KKR ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा

– बरिंदर सरां को मुंबई ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा

– हेनरिक क्लासेन को RCB ने 50 लाख में खरीदा

– ल्यूक रोंची, मुश्फिकुर रहीम, कुसल परेरा, ग्लेन फिलिप्स, विनय कुमार, केन रिचर्डसन, अभिमन्यु मिथुन, मोर्ने मोर्केल, डेल स्टेन  अनसोल्ड रहे

– सैम कुरेन को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा

– कोलिन इनग्राम को दिल्ली ने 6 करोड़ 40 लाख में खरीदा

– उस्मान ख्वाजा, हजरतुल्लाह जजाई, रेजा हैंड्रिक्स, शॉन मार्श, सौरभ तिवारी, हाशिम अमला, जेम्स नीशाम, एंजेलो मैथ्यूज, ऋषि धवन, कोरी एंडरसन, परवेज रसूल, जेसन होल्डर अनसोल्ड रहे

– नाथू सिंह को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा

– रजनीश गुरबानी, चमा मिलिंद, तुषार देशपांडे, जगदीश सुचित, युवराज चूदासामा, जाहिर खान, केसी करिअप्पा, रवि श्रीनिवासन शाई किशोर, मुरुगन अश्विन भी अनसोल्ड रहे

– अंकुश बैंस को 20 लाख में दिल्ली ने खरीदा

– जलज सक्सेना, शेल्डॉन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अनुज रावत, श्रीकर भरत, अरुण कार्तिक, अनिकेत चौधरी, ईशान पोरेल, अनसोल्ड रहे

– 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा

– शिवम दुबे को RCB ने 5 करोड़ में खरीदा

– सरफराज खान को पंजाब ने 25 लाख में खरीदा

– अक्षदीप नाथ और आयुष बदोनी भी अनसोल्ड रहे

– अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई ने 80 लाख में खरीदा

– मनन वोहरा, सचिन बेबी, अंकित बावने, अरमान जाफर को कोई खरीददार नहीं मिला

– देवदत्त पडिकल को RCB ने 20 लाख में खरीदा

– ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद अनसोल्ड रहे

– वेस्टइंडीज के खैरी पियरे अनसोल्ड रहे

– ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी नहीं बिक सके

– भारत के लेग स्पिनर राहुल शर्मा अनसोल्ड रहे

– मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा

– वरुण आरोन को राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा

– मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा

– लसिथ मलिंगा को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा

– ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा

– जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा

– ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा

– निकोलस पुरन को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा

– जॉनी बेयरस्टो को हैदराबाद ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा

– बेन मैक्डरमोट अनसोल्ड रहे

– नमन ओझा को नहीं मिला कोई खरीददार

– अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा

– मोइजेस हेनरिक्स को पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा

– युवराज सिंह को नहीं मिला कोई खरीददार

– गुरकीरत सिंह को RCB ने 50 लाख में खरीदा

– क्रिस जॉर्डन अनसोल्ड रहे

– कार्लोस ब्रैथवेट को KKR ने 5 करोड़ में खरीदा

– क्रिस वोक्स अनसोल्ड रहे

– मार्टिन गप्टिल अनसोल्ड रहे

– ब्रेंडन मैक्कुलम अनसोल्ड रहे

– शिमरॉन हेटमेयर को RCB ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा

– हनुमा विहारी को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा

– एलेक्स हेल्स भी अनसोल्ड रहे.

– चेतेश्वर पुजारा भी अनसोल्ड रहे.

– IPL 2019 Auction की शुरुआत मनोज तिवारी से हुई जो अनसोल्ड रहे.

ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कॉलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, सैम कुरेन और डार्सी शार्ट को दो करोड़ के शीर्ष आधार मूल्य वाली सूची में जगह मिली है. पिछले साल भारतीय खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक 11 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली पाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है.

ऑलराउंडर युवराज सिंह और अक्षर पटेल के अलावा ऋद्धिमान साहा का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है. युवराज को पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था. लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है, जबकि ईशांत शर्मा और नमन ओझा के लिए बोली की शुरुआत 75 लाख रुपये से होगी. चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, हनुमा विहारी, गुरकीरत सिंह और मोहित शर्मा का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है.

Related Articles

Back to top button