टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल : पंजाब ने तोड़ा केकेआर का सपना, मनदीप व गेल का दिखा कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मनदीप सिंह (नाबाद 66) और क्रिस गेल (51) की पारी से शारजाह में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये. इसके बाद पंजाब 18.5 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया.

पंजाब अपनी इस 5वीं जीत के बाद 12 अंक के साथ अंक तालिका में अब चौथे पायदान पर है और टीम अभी भी प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (0) पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गये. फिर राहुल त्रिपाठी (7) को मोहम्मंद शमी ने आउट किया. फिर दिनेश कार्तिक (10) का विकेट लेकर शमी ने केकेआर को तीसरा झटका दिया.

केकेआर के 10 रन पर तीन विकेट गिरने से मुश्किल में थी. इसके बाद शुभमन गिल (57 रन, 45 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और कप्ता‍न इयोन मोर्गन (40) ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप की. मोर्गन को रवि बिश्नोई ने आउट किया और फिर सुनील नारायण (6) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद नागरकोठी (6) और पैट कमिंस (1) भी जल्दी विकेट गँवा बैठे.

इसके बाद शुभमन गिल ने लोकी फर्गुसन (नाबाद 24 रन) के साथ रन जोड़े लेकिन 136 रन पर शुभमन गिल को मोहम्मद शमी की गेंद पर निकोलस पूरन ने कैच लपका. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती 2 रन ही बना सके.

ये भी पढ़े : दिनेश कार्तिक के नाम यादगार के साथ दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब से केएल राहुल (28) और मनदीप सिंह (नाबाद 66 रन, 56 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के ) ने 47 रन की पार्टनरशिप की. वरुण चक्रवर्ती ने 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर राहुल को एलबीडबल्यू कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद दिया. मनदीप सिंह ने क्रिस गेल (51 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) के साथ शतकीय साझेदारी से पंजाब की जीत तय कर दी. हालांकि 19वें ओवर में गेल के आउट होने के बाद मंदीप सिंह और निकोलस पुरन के साथ अंत तक डटे रहे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button