दिल्ली

दिल्ली की सड़क पर इश्क और रिस्क! चलती स्कूटी पर कप्पल की आशिकी का वायरल हुआ Video

नई दिल्ली: अंधे प्यार में डूबे युवाओं की अश्लीलता अब सरेआम सड़कों पर आए दिनों देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक लड़का-लड़की का स्कूटी पर रोमांस का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, इस बार एक कपल स्कूटी पर ऐसा बैठा है। जैसे सिनेमा हॉल की सीट पर बैठा हो. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी शर्म से पानी-पानी होते दिखे। उन्होंने इस वीडियो पर तरह-तरह के अजीबोगरीब कमेंट्स किए।

वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली का है। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक कपल खुद में इतना खोए हुए है कि उन्हें यह बी पता नहीं चल रहा है कि वह कहां पर है और क्या हरकतेें कर रहे है। लोकलाज और समाज की चिंता छोड़ लड़की चलती स्कूटी पर ही लड़की के गले में हाथ डाले हुए है। वहीं इस स्कूटी के पीछे को व्यक्ति इस पूरी हरकतों को अपने फोन में रिकाॅर्ड कर रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिल्ली की सड़क पर इश्क और रिस्क। इस वीडियो पर अब तक 43 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ये कैसा इश्क हो रहा है दिल्ली वालों को.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब यमराज जी और दिल्ली पुलिस छुट्टी पर होते हैं, ये प्यार उबर आता है।

Related Articles

Back to top button