फीचर्डराष्ट्रीय

इस इलाके में आज भी नहीं है सड़कें, मरीजों को लकड़ी के स्ट्रेचर पर रखकर ले जाना पड़ता है अस्पताल

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक महिला को जंगल के रास्ते लकड़ी के स्ट्रेचर पर कहीं ले जाते हुए दिख रहे हैं. जब इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया गया तो पता चला कि ये वीडियो जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा शहर में बग्ला खुनू इलाके (Bagglla Khunu, Doda) का है, जो डोडा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है और यहां आज भी सड़कों का अभाव है. सड़कें न होने की वजह से यहां के स्थानीय लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वायरल वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक महिला को जिला अस्पताल से लकड़ी के स्ट्रेचर पर जंगल और पहाड़ियों के रास्ते से उसे उसके घर पहुंचा रहे हैं. लोगों ने बताया कि महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है और उसे अस्पताल से घर तक ले जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजाम भी नहीं किया जा सकता था, क्योंकि इस इलाके में सड़कें ही नहीं हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यहां के लोगों की ये समस्या तो रोज की है.

‘आज भी यहां वही पुराना दौर’

स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “बग्ला खुनू इलाके में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां के लोग 1947 से ही सड़क संपर्क की मांग कर रहे हैं, जिस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया. केवल चुनावों के समय क्षेत्र के नेता वादा करते हैं कि इलाके को शहर को जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.” व्यक्ति ने बताया कि सड़कें न होने की वजह से यहां के लोगों को कहीं भी आने-जाने के लिए लकड़ी से बने स्ट्रेचर का ही इस्तेमाल करना पड़ता है, यानी आज भी यहां वही पुराना दौर चल रहा है.

‘सर्दियों में और बढ़ जाती है समस्या’

व्यक्ति ने बताया कि ‘ये समस्या तो कुछ भी नहीं, सर्दियों में तो ये समस्या तब और भी बढ़ जाती है, जब इस इलाके में बर्फ जमा हो जाती है. तब यहां के लोग पहले बर्फ को हटाकर रास्ता बनाते हैं, तब कहीं जाकर किसी मरीज को अस्पताल ले जा पाते हैं’. उसने कहा कि ‘स्थानीय ग्रामीण गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए लकड़ी के स्ट्रेचर का इस्तेमाल करते हैं, सड़क संपर्क और बुनियादी ढांचे की कमी से इन पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों का जीवन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है’.

वहीं, एक दूसरे ग्रामीण ने कहा, “इस तरह की घटनाएं हमारे लिए नई नहीं हैं, लेकिन ये पहली बार है, जब इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.” लोगों ने उपराज्यपाल और जिला प्रशासन से इस मुद्दे को देखने और अपने क्षेत्र को सड़क संपर्क देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हमारी यही गुजारिश है कि प्रशासन इस इलाके की तरफ भी ध्यान दे और हमारी मुश्किलों को हल करे.

Related Articles

Back to top button