उत्तराखंडराज्य

कृष्णा नगर में डेंगू से बचाव के लिए मेयर गौरव गोयल ने करवाया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने डेंगू से बचाव के लिए निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया,साथ ही डेंगू के विषय में लोगों को जागरूक भी किया। कृष्णा नगर की आठ और नौ नंबर गली में मेयर गौरव गोयल ने टाइफून,पेटी स्प्रे व टैंकर से डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया। इस दौरान डेंगू का लारवा भी क्षेत्र में मिला, जिसे नष्ट किया गया।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर को डेंगू से बचाने एवं स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही उनका अभियान भी जारी है,ताकि निगम क्षेत्र के लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके। डेंगू को घातक बीमारी बताते हुए उन्होंने कहा कि सावधानी ही इसका बचाव है। अपने आसपास या घरों में खाली पड़े उपकरणों में पानी जमा न होने दें तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, आशा धस्माना, नीता रानी, बृजेश कुमार, गीता कार्की, सूर्यकांत, राकेश उपाध्याय, आरके शर्मा, देवकीनंदन जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button