MDH मसालों के मालिक के निधन की झूठी अफवाह उड़ गई?
नई दिल्ली : रविवार सुबह अचानक MDH मसालों के मालिक और CEO महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के निधन की झूठी अफवाह उड़ गई|कई मीडिया संस्थानों ने भी इस खबर को चला दिया,क्विंट ने इस सिलसिले में MDH कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार से बात की, उन्होंने गुलाटी के निधन की खबर का खंडन किया है| उनके मुताबिक वो सही-सलामत बने हुए हैं|यह खबर पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है,वो बहुत बेहतर तरह से स्वस्थ्य हैं,इंटरनेट का जमाना बहुत तेज हो चला है, MDH के मालिक महाशय धर्मपाल के निधन की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि कई विश्वसनीय संस्थानों ने भी इसे खबर के तौर पर चला दिया|एक बार तो क्विंट भी इससे कंफ्यूज हो गया. लेकिन हमने इस खबर की पुष्टि हर मुमकिन सोर्स से करने की कोशिश की. तब हमारी बात MDH के अधिकारियों से हुई,आखिर में यह बात झूठी निकली और हमने मीडिया के साथ-साथ खुद की तथ्यात्मक गलती को भी सही किया, साथ ही उनके निधन की खबर के खंडन को छापा|