टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यशिक्षा

कोरोना संक्रमण के बीच एमयू ने जारी की परीक्षाओं की तारीखें

कोरोना संक्रमण के बीच एमयू ने जारी की परीक्षाओं की तारीखें

मुंबई : कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) की गर्मियों में होने वाली स्नातक की परीक्षाएं इस बार ऑनलाइन कराई जाएंगी। कला, विज्ञान और वाणिज्य शाखा की स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले और तीसरे सत्र की परीक्षाएं 25 मई से 5 जून तक होंगी।

बैकलॉग की परीक्षा 25 मई से ली जाएंगी

मुंबई विश्वविद्यालय परीक्षा व मूल्यमापन मंडल ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की परीक्षाएं लेने के संदर्भ में अपने अधीन कॉलेजों के प्राचार्य को इस संबंध में सूचित कर दिया है। कला, विज्ञान व वाणिज्य शाखा के पाठ्यक्रमों के पहले व तीसरे सत्र की बैकलॉग की परीक्षा 25 मई से ली जाएंगी। इसीतरह इसी पाठ्यक्रमों के दूसरे व चौथे सत्र और प्रबंधन स्नातक पाठ्यक्रम के चौथे सत्र की नियमित व ब्लॉक परीक्षा के लिए स्वतंत्र टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

इंजीनियरिंग और फार्मेसी के आठवें सत्र नियमित व बैकलॉग परीक्षा का टाइम टेबल विश्वविद्यालय की ओर से शीघ्र घोषित किया जाएगा परीक्षा समाप्त होने के 3 दिनों के अंदर परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की सूचना सभी कॉलेजों को दी गई है।

कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा सरलता से और समय पर पूरा करने की सूचना परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के निदेशक डॉ. विनोद पाटिल ने दी है। ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को क्वेश्चन बैंक उपलब्ध कराया जाएगा। पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढे : —  मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज 

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button