विद्या पैलेस में हुए महिला के कत्ल में सुराग नहीं, मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इंदौर : एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत विद्या पैलेस कॉलोनी में वंदना रघुवंशी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसने जिसका मकान किराए से लिया था, उस मकान मालिक पर पुलिस ने किराएदार की जानकारी नहीं देने का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने कल रात वंदना की सहेली देवास निवासी सलोनी फूलमाली से लंबी पूछताछ की। उसका कहना है कि वंदना कुछ समय पहले ही उसके संपर्क में आई थी। टीआई ने बताया कि 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर उनकी जांच की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। वंदना राम महाजन पिता प्रेमचंद के घर में किराए से रहती थी और उसने किराए की जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसके चलते उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज पाटनीपुरा क्षेत्र में रहने वाले वंदना के पति, उसके दोनों बच्चों और परिवार के अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। हत्या के इस मामले में शुरू से ही करीबी पर शक जताया जा रहा है।