उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

सीएम योगी का आदेश- लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन बनाकर जीका वायरस को करें नियंत्रित

लखनऊ : प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानपुर की तर्ज पर लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन बनाकर जीका वायरस को नियंत्रित किया जाए।

इसके तहत ऐसे क्षेत्र जहां मरीज मिलेंगे वहां 400 मीटर, एक किलोमीटर और तीन किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग सर्विलांस टीमें गठित कर बुखार पीड़ित मरीजों को सूचीबद्ध किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की भी अलग सूची तैयार की जाएगी। उधर सीएम ने अस्पतालों में इलाज के विशेष प्रबंध किए जाने के साथ ही सैनिटाइजेशन, फा¨गग व स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

राजधानी में शुक्रवार को एक और मरीज के सामने आने बाद अब कुल रोगियों की संख्या 109 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि अब तक कानपुर में 105, लखनऊ में तीन और कन्नौज में दो मरीज मिल चुके हैं। उधर करीब 80 हजार निगरानी कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों को घर-घर दवा की किट बांटने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button