National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग

पंजाब (Punjab) के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास अजनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) देखा गया है। ड्रोन को बीती रात करीब 12.30 बजे शाहपुर सीमा चौकी के पास देखा गया। सीमा सुरक्षा बल की 73वीं बटालियन ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद यह ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान (Pakista) की ओर चला गया।

बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस संदेह के बीच इलाके की तलाशी ले रही हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमा के भारतीय हिस्से में कुछ सामग्री गिराने के लिए किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसा ही एक ड्रोन 19 और 20 अक्टूबर की दरम्यानी रात अमृतसर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर देखा गया था, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग कर दी।

पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ कर्मियों ने इलाके की तलाशी के बाद एक किलो हेरोइन और उससे जुड़ी लोहे की अंगूठी बरामद की थी। गौरतलब है कि पहला ड्रोन हमला 27 जून को जम्मू में भारतीय वायु सेना (IAF) स्टेशन पर हुआ था। सीमा पार से आए दो ड्रोन ने बम गिराए थे। जिससे दो वायुसैनिक घायल हो गए और एक इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

हाल के महीनों में ड्रोन देखे जाने के बाद, इन महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को ड्रोन विरोधी सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए श्रीनगर और जम्मू में आईएएफ स्टेशनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button