उत्तर प्रदेश

नोएडा Metro में यात्रा करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, Free में मिल रहा है स्मार्ट कार्ड, आखिरी तारीख से पहले उठाए लाभ

नई दिल्ली : क्या आप मेट्रो से ट्रेवल करते हैं और नोएडा में रहते हैं। तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। क्योंकी अब आप मेट्रो कार्ड पा सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त। दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने यात्रियों को एक बड़ा ऑफर दिया है।

मुफ्त स्मार्ट कार्ड

जिसके मुताबिक अगर आप नोएडा मेट्रो से यानी एक्वा लाइन से यात्रा करते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त। आपको बता दें कि इन यात्रिओं को मुफ्त स्मार्ट कार्ड (Free Smart Card) बांटा जा रहा है। यह योजना 26 जनवरी से शुरू की गई थी। जिसकी आखिरी तारीख 4 जनवरी है।

इस योजना के तहत अब तक 4 हजार लोगों को मुफ्त में स्मार्ड कार्ड (Metro Smart Card) बांटा गया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की कीमत 100 रुपये है। आम दिनों में इन स्मार्ट कार्ड की बिक्री 1 दिन में 150 से 170 ही होती थी तो वहीं अब बीते 6 दिनों में 4000 स्मार्ड कार्ड बांटे जा चुके हैं। ये स्मार्ड कार्ड अभी 4 फरवरी तक मुफ्त में दिया जा रहा है। तो आप इसका लाभ बिल्कुल मुफ्त उठा सकते हैं।

कैसे मिलेगा फ्री में स्मार्ट कार्ड?

फ्री में स्मार्ट कार्ड पाने के लिए आपको केवल अपने आस-पास के मेट्रो स्टेशन पर जाना है और वहां जाकर ट्रो स्मार्ट कार्ड को लेना है। वहां पर आपको इसके लिए कोई भी भुगतान नहीं करना है।

Related Articles

Back to top button