अन्तर्राष्ट्रीय

पानी के अंदर फटा ज्वालामुखी, नजर देख उड़े लोगों के होश

दक्षिण प्रशांत देश वानुअतु के द्वीप पर आसमान में चारों ओर राख उगलते हुए पानी के नीचे ज्वालामुखी के विस्फोट होने की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। वानुअतु मौसम विज्ञान और भू-खतरे विभाग ने 1 फरवरी को फेसबुक पर इन फोटोज को साझा किया है। आसमान में उड़ते विनाशकारी हैरतअंगेज दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर समसनी भी पैदा कर दी है।

विभाग ने फेसबुक पर फोटोज साझा करते हुए लिखा है कि ‘आज सुबह-सुबह, एपि में स्थानीय लोगों की रिपोर्ट के जरिए उप-समुद्री ज्वालामुखी क्षेत्र में उगलते राख के साथ ज्वालामुखी की एक्टिविटी बढ़ने के संकेत मिले हैं।’ सल्फर डाइऑक्साइड की भी रिपोर्टें हैं, इसके उपरांत 100 मीटर ऊंची राख को फैलाने वाले विस्फोटों में विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है।

विभाग ने लोगों को साइट से दूर रहने के लिए भी आगाह कर दिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘एपी, टोंगोआ और आसपास के द्वीपों के लोगों को तट से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि अग्निमय विस्फोट जारी हो सकते है और छोटी लहरें उत्पन्न कर सकती है’ सोशल मीडिया यूजर्स इस अभूतपूर्व घटना पर प्रतिक्रिया भी देने में लगे हुए है। एक यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी! यह पानी के नीचे से आया है, हे भगवान!’ रिपोर्ट में बोला गया है कि इस तरह के विस्फोट कई कारणों से होती है और कभी-कभी नए पैदा हुए द्वीपों में भी ऐसी विस्फोट होने की घटनाएं भी सामने आते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button