उत्तर प्रदेशराज्य
बीच सड़क कार की बोनट पर जाम छलका रहे थे युवक, पुलिस ने दबोचा
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने चार युवकों को बीच सड़क दारू पार्टी करते हुए पकड़ लिया। गाड़ी सीज करते हुए पुलिस ने युवकों का चालान कर कर दिया। दरअसल पुलिस नए साल को मद्देनजर रखते हुए चेकिंग अभियान चला रही है।
सीओ कोतवाली अमित राय और सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया फोर्स के साथ सोमवार रात हापुड़ रोड पर चेकिंग के लिए निकले थे। तभी पुलिल ने हापुड़ अड्डे पर सड़क पर दारू पार्टी करते हुए युवकों को पकड़ लिया। आरोपी कार की बोनट पर बोतल रखकर दारू पार्टी कर रहे थे। युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। वहीं, सीओ ने कार को सीज कर दिया। पकड़े गए चारों युवकों का चालान किया गया। इसके अलावा पुलिस ने लालकुर्ती, मेडिकल पीवीएस, शॉप्रिक्स, बेगमपुल समेत कई स्थानों पर अभियान चलाया।