व्यापार

RBI बेच रहा है सस्ता सोना, कल तक है मौका, जमकर करें खरीदारी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया. आयात शुल्क बढ़ने की वजह से इसकी कीमत में उछाल आया है. सरकार का मकसद सोने के आयात को कम करना है. दूसरी तरफ सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. मोदी सरकार ने सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जारी किया है. यहां आपको बाजार रेट से सस्ता सोना मिलेगा. कीमत रिजर्व बैंक की तरफ से तय की गई है.

हालांकि, इसमें आपको सोना मिलता नहीं है, बल्कि उसके बदले रिजर्व बैंक बॉन्ड जारी करता है. यह निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन है. सब्सक्रिप्शन पीरियड 12 जुलाई तक है. इस स्कीम के तहत एक ग्राम सोने की कीमत 3443 रुपया है. ऑनलाइन पेमेंट करने पर यह 50 रुपया और सस्ता होगा और एक ग्राम सोने की कीमत 3393 रुपये रह जाएगी. दूसरी तरफ दिल्ली में एक ग्राम 22कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 3360 और 24 कैरेट शुद्ध एक ग्राम सोने की कीमत 3528 रुपये है.

निवेश की क्या हैं शर्तें?
कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना होगा. अधिकतम एक शख्स 4 किलोग्राम सोना खरीद सकता है. हर साल इस इंवेस्टमेंट पर 2.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. बता दें, इस इंवेस्टमेंट पर लॉन्ग टर्म में जो कैपिटल गेन करेंगे वह टैक्स फ्री होगा.

1. सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 8 सालों के लिए होता है.
2. हालांकि, पांच सालों के बाद बाद इसे बेच सकते हैं.
3. जिस दिन आप इस बॉन्ड को बेचना चाहते हैं, (कम से कम पांच साल बाद) उस तारीख से ठीक तीन दिन पहले तक सिम्पल एवरेज प्राइस के हिसाब से बॉन्ड रिडीम होगा.

Related Articles

Back to top button