स्पोर्ट्स

सिडनी टेस्ट के लिये रोहित की बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वो वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके पहले दो टेस्ट में रोहित शर्मा टीम में नहीं थे. सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से होगा जिसमे रोहित शर्मा खेलेंगे. इस टेस्ट में रोहित भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बने थे.

रोहित के टीम में नहीं रहने से एक टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के उप-कप्तान बने थे. वैसे एडिलेड में खेले जा चुके पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत आ गये है. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. सिडनी टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और इस वीडियो में रोहित नेट्स में जमकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिख रहे है. इस वीडियो को साझा करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, इंतजार खत्म हुआ, हिटमैन रोहित शर्मा का शो खुलने वाला है. रोहित नेट्स पर डिफेंस करते, स्ट्रेट ड्राइव करते और फ्लिक शॉट खेलते दिखाई दे रहे है. रोहित का सिडनी टेस्ट में खेलना तय है.

इस बारे में टीम का सलामी बल्लेबाज कौन होगा ये तय नहीं और शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होगी लेकिन लय में नहीं रहने वाले मयंक अग्रवाल बाहर हो सकते है.

मयंक अग्रवाल दो टेस्ट में खास कमाल नहीं दिखा सके और उनकी फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का विषय बन गयी. रोहित की वापसी से भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी ऑर्डर मजबूत होगा. सीरीज 1-1 से बराबर है.

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की है. और दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की है. टीम इंडिया अगर सिडनी टेस्ट में जीती है तो वो टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना सकती है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button